Mandi: नेरचौक मेडिकल कॉलेज के हाेस्टल में जूनियर से मारपीट करना पड़ा महंगा, 3 प्रशिक्षु डॉक्टराें काे मिली ये सजा

Edited By Vijay, Updated: 07 Jan, 2026 11:37 AM

3 trainee doctors expelled for beaten up junior doctor

श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक के छात्रावास में जूनियर छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में...

नेरचौक/मंडी (हरीश): श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक के छात्रावास में जूनियर प्रशिक्षु डाॅक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाते हुए 3 प्रशिक्षु डॉक्टरों को निष्कासित कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार घटना 18 दिसम्बर शाम की बताई जा रही है, जब एमबीबीएस तृतीय वर्ष के 3 प्रशिक्षु डॉक्टरों ने छात्रावास के एक कमरे में घुसकर द्वितीय वर्ष के एक जूनियर प्रशिक्षु डाॅक्टर के साथ मारपीट की थी। पीड़ित छात्र शिमला का रहने वाला है, जिसने अगले ही दिन इस संबंध में काॅलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कमेटी का गठन किया गया। जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए जूनियर छात्र के कमरे में घुसकर मारपीट की है। 

हालांकि कमेटी की जांच में यह भी संकेत मिले कि घटना से पहले आपसी कहासुनी और उकसावे की स्थिति भी बनी थी, जिसे पीड़ित पक्ष ने रैगिंग का रूप देने का प्रयास किया। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक के प्रिंसीपल डाॅ. डीके वर्मा ने कहा इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा एंटी-रैगिंग कमेटी की बैठक आयोजित की, जिसमें सभी साक्ष्यों और बयानों पर विचार करने के बाद कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई, जिसमें तीनों प्रशिक्षु डॉक्टरों पर निष्कासन की कार्रवाई अमल में लाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से छात्रावास से एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है तथा उन पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!