Edited By Vijay, Updated: 11 Sep, 2021 08:39 PM

उपमंडल गगरेट के एक निजी स्कूल के 2 शिक्षकों सहित एक आया भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। शुक्रवार को इस स्कूल के 16 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद रैपिड एंटीजन टैस्ट में नैगेटिव आने वाले स्टाफ सदस्यों के सैंपल एकत्रित करके आरटी-पीसीआर...
गगरेट (बृज): उपमंडल गगरेट के एक निजी स्कूल के 2 शिक्षकों सहित एक आया भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। शुक्रवार को इस स्कूल के 16 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद रैपिड एंटीजन टैस्ट में नैगेटिव आने वाले स्टाफ सदस्यों के सैंपल एकत्रित करके आरटी-पीसीआर टैस्ट के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा भेजे गए थे। इनमें से इसी स्कूल के 3 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्टाफ सदस्यों की संख्या अब 19 हो गई है।
इतने बड़े पैमाने पर एक ही स्कूल में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद शिक्षण संस्थान भी संदेह के घेरे में आ गए हैं। हालांकि इस निजी स्कूल में किसी भी स्टाफ सदस्य में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे जबकि स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम जांच के लिए ही इस स्कूल के स्टाफ सदस्यों के रैपिड टैस्ट करवाने का निर्णय लिया था। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके वर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर शिक्षण संस्थानों के स्टाफ के कोरोना टैस्ट करने का निर्णय लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here