Edited By Vijay, Updated: 26 Mar, 2023 09:08 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के जन्मदिवस पर रविवार को इंटक की तरफ से जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन मंडी में रक्तदान व देहदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर ने किया।
मंडी (रजनीश): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के जन्मदिवस पर रविवार को इंटक की तरफ से जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन मंडी में रक्तदान व देहदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर ने केक काटकर किया। शिविर में 28 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया तथा 7 दानी सज्जनों नें मरणोपरांत स्वैच्छिक देहदान देने का निर्णय लिया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस महासचिव पवन ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तल्याहड़ स्थित बाल आश्रम मंडी में रह रहे बच्चों को फल और राशन भी वितरित किया गया।
इस मौके पर पवन ठाकुर ने कहा कि ईश्वर से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की, ताकि वह लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश को सशक्त नेतृत्व प्रदान करते रहें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त व अंग उपलब्ध कराना है। किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य से कम नहीं है और रक्तदान व देहदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान व देहदान किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से दुर्घटना, उन्नत सर्जरी के बढ़ते मामलों व अन्य गंभीर बीमारियों आदि में सहायता मिलती है। रक्तदान से अनेक अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इसलिए इस पुनीत कार्य के लिए युवाओं के साथ हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन मंडी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here