हिमाचल में कर्फ्यू नियम तोड़ने पर 200 मामले दर्ज, 300 गिरफ्तार

Edited By kirti, Updated: 29 Mar, 2020 03:37 PM

200 cases registered in himachal for breaking curfew rules

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लगाए कर्फ्यू को तोड़ने के मामले में 200 एफआईआर दर्ज की हैं जबकि 300 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि लोग कानून का उल्लंघन ना करें। कर्फ्यू पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नहीं...

 

शिमला(योगराज) : कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लगाए कर्फ्यू को तोड़ने के मामले में 200 एफआईआर दर्ज की हैं जबकि 300 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि लोग कानून का उल्लंघन ना करें। कर्फ्यू पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नहीं बल्कि आपदा प्रबंधन एक्त 2005 के तहत लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान कुछ लोगों ने हिमाचल बॉर्डर से एंट्री का प्रयास किया। कुछ लोगों को बॉर्डर पर ही क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया है।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस को अच्छा नहीं लगता, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन अगर कोई कानून का तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचालियों के लिए हमदर्दी जताई है। हिमाचल भवन चंडीगढ़ और दिल्ली में ऐसे लोग जिनके पास रहने के लिए ठिकाना नहीं है, उन्हें वहां पर आश्रय दिया जाएगा। डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि संयम बरतें। कुछ दिन जहां हैं वहीं पर रहें। डीजीपी ने कहा कि अभी तक हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन ही पॉजिटिव मामले हैं। इसमें एक तिब्बती बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। एक युवक अब नेगेटिव हो गया है। उम्मीद है कि महिला भी जल्द ठीक होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!