Edited By Vijay, Updated: 20 Dec, 2022 07:34 PM

औद्योगिक क्षेत्र पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के सामने लगे 2 खोखों में आग लगने से जहां दोनों खोखे जलकर राख हो गए, वहीं ढाबा मालिक भी आग की चपेट में आने से घायल हो गया।
मानपुरा (बस्सी): औद्योगिक क्षेत्र पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के सामने लगे 2 खोखों में आग लगने से जहां दोनों खोखे जलकर राख हो गए, वहीं ढाबा मालिक भी आग की चपेट में आने से घायल हो गया। फायरमैन सुखधर सिंह, राजकुमार व जगदीप ने बताया कि मंगलवार शााम करीबन साढ़े 4 बजे उन्हें सूचना मिली की पलांखवाला में स्कॉट एडिल उद्योग के पास 2 खोखे आग से बुरी तरह से जल रहे हैं। इनमें एक ढाबा व मोबाइल की दुकान थी। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत वहां पहुंची व 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि ढाबे में पड़े सिलैंडरों की वजह से यह आग लगी है व फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले जल रहे सिलैंडरों को बाहर निकाला व आग बुझाई। इस घटना में ढाबा मालिक राजी यादव निवासी प्रतापगढ़ यूपी के सिर के बाल झुलस गए। ढाबा मालिक को स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत ठीक थी। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि खोखे के सामने एक निजी कालोनी व एक बड़ा फार्मा उद्योग है। जिस प्रकार से आग ने अपना तांडव मचाया था तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फायर कर्मियों के अनुसार नुक्सान का आकलन किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here