प्रदेश सरकार ने 2 या 2 से कम विद्यार्थियों वाले 117 प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने ऐसे 26 मिडल स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शिमला (अभिषेक): प्रदेश सरकार ने 2 या 2 से कम विद्यार्थियों वाले 117 प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने ऐसे 26 मिडल स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्कूलों में से जिला शिमला के 25, कांगड़ा के 17, बिलासपुर के 6, चम्बा के 8, हमीरपुर के 4, किन्नौर के 5, कुल्लू के 4, लाहौल-स्पीति के 19, मंडी के 18, सिरमौर के 3, सोलन के 7 और ऊना का एक स्कूल शामिल है, जिन्हें डिनोटिफाई किया गया है। इसके अलावा डिनोटिफाई हुए मिडल स्कूलों में से जिला चम्बा के 2, कांगड़ा के 3, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 5, शिमला के 6, मंडी के 5 और सिरमौर का एक स्कूल शामिल है।
डिनोटिफाई हुए प्राइमरी स्कूलों की सूची
जिला बिलासपुर के कोलथी, सेकली, सिहाल, बाग चंबियार, कुनानू व कंजयां स्कूल, जिला चम्बा के बर्नगल, घट्टा, चंगली, लेहवास, बल्ली, अर्की, भंगिला व धराला, हमीरपुर के महेश क्यूअल, भरनोट, बीड़ीधार व टूह, जिला कांगड़ा के भकलेहर, बंडोल, कोई, महाराजा नगर, देहरू, सियारा कुदाना, डडखर, टांडा मस्सल, लोहार लहिरी, बलोह, बदारटा, खलानु, जमुरतपुर, मटेहर, गंदवर, छोरदू व टिका देवी, जिला किन्नौर के रंगले, कटगांव-2, खरोगला, समतट व लोअर सुन्नम, जिला कुल्लू के गड़, बनान, इसवा-2 व छल्लाह, जिला लाहौल-स्पीति के खंगसर, कोलोंग, शुर्थंग, रंगिओ, दलांग, झोलिंग-2, सलपथ-1, शकोली-एम, उड़गोसे, छोखंग, बरिंग, जोबरंग, मूलिंग, मिक्किम, काह, क्ले, कावंग, कुंगरी व सैलिंग, जिला मंडी के कून, टांडी-1, मनशाना, शखाहल, अंद्राहलु, तन्सल, बल्हरास, फागला, रोपी, गवालिया, मरहुटा, पट्टीकरी, सुरंगरी, डी. भरयाना, मंझयार, फारा, नोग व नतन, जिला शिमला के ओड्डा, मरला, चूरट नाला, गड़ाहू, बरोटा, बेरटी, हरशिंगी धार, ग्रां, धनो रैना, नेरवा के कियारी, अंतरावाली, कशक, नेरवा के ब्रांच स्कूल धरबार, मगेंछ, जुबली, दकाना, टीशन, शन्नद, देथल, कवाला, शीरा, घरयाची, भेल्लर व घाट, जिला सिरमौर के खाल दवल बगना-2 व गोपाटिया, जिला सोलन के सेहनाली, तियामू (पी), जमन का दोरा, केनथा, केरवा, पनशोरा व शुंगल और जिला ऊना का कमाली मोहाला प्राइमरी स्कूल।
डिनोटिफाई हुए मिडल स्कूलों की सूची
जिला चम्बा के बासा व कुलाल, कांगड़ा के ध्रमण, टोरू व जेइंद, किन्नौर के पुरबानी व छोलिंग, लाहौल-स्पीति के थोलांग, गोहरमा, लंगेहा, मुड़ह, पोह, हरलिंग व किआटो, मंडी के घमिरू, छच्ची, नसधरा, ओडिधर व कून, जिला शिमला के लौघटी, बकान, शारदा, गुजांदली, छुरैंन व कंडयाली और जिला सिरमौर का कथंजी मिडल स्कूल।
20 से अधिक एनरोलमैंट वाले 20 सीनियर सैकेंडरी स्कूल होंगे रि-ओपन
प्रदेश सरकार ने 20 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को रि-ओपन करने का फैसला लिया है। इन स्कूलों को पूर्व में सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया था, लेकिन अब 20 से अधिक एनरोलमैंट वाले इन स्कूलों को दोबारा खोलने की अधिसूचना उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। दोबारा खोले गए स्कूलों में चम्बा के 3, कांगड़ा के 2, शिमला के 5, सिरमौर के 3, सोलन के 2 और मंडी के 5 स्कूल शामिल हैं। जिन-जिन स्कूलों को पुन: खोला गया है उसमें चम्बा के ग्ररंगर, सारर व रान, कांगड़ा के खज्जन व नन्हार, शिमला के महोग, बन्नी, खगना, जोरना व अनाडेल, सिरमौर के छनरस, दियुरी खराहन व डिब्बर, सोलन के जगजीतनगर व रौरी डी, मंडी के कंडा, शाला निशार, लंबसफर, छपलंदीदार व सुधरानी शामिल हैं।
बिल्डिंग के प्रयोग को लेकर जिलाधीश लेंगे फैसला
डिनोटिफाई हुए स्कूलों की बिल्डिंग/इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रयोग को लेकर संबंधित जिलों के जिलाधीश निर्णय लेंगे। इसके अलावा डिनोटिफाई स्कूलों में तैनात स्टाफ को दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा। इससे पहले सरकार लगभग 402 स्कूलों को बंद कर चुकी है। कुल मिलाकर अब लगभग 545 स्कूल बंद किए जा चुके हैं। इन्हें बंद करने से पहले सरकार ने मापदंड तय किए थे। इसके अनुसार जिन प्राइमरी, मिडल, हाई व सैकेंडरी स्कूलों में क्रमश: 10, 15, 20 व 25 बच्चों से कम संख्या थी, उन्हें बंद किया जाना था। हालांकि अभी ज्यादातर स्कूल शून्य एनरोलमैंट या 2 से 4 विद्यार्थी वाले बंद किए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here