आफत की बारिश : मंडी में ब्यास नदी ने मचाई तबाही, 100 साल पुराना पंडोह पुल बाढ़ में बहा

Edited By Vijay, Updated: 09 Jul, 2023 08:09 PM

100 year old pandoh bridge washed away in beas river

मंडी जिले में बीते चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश का कहर बरपा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ब्यास और उहल नदियों समेत कई नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिले में बीते चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश का कहर बरपा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ब्यास और उहल नदियों समेत कई नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ब्यास-सतलुज लिंक परियोजना के पंडोह बांध का पानी ब्यास नदी में छोड़ने से बाढ़ आ गई जिसके चलते पंडोह कस्बे के बाजार में पानी घुसने से एक घर के लोग बाढ़ के पानी में घिर गए, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रैस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। ब्यास नदी में आई बाढ़ से जहां फाेरलेन किनारे दवाडा पुल बह गया। वहीं 100 साल पुराना पंडोह पुल भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गया। इसके अलावा पंडोह के पास 7 मील में एक अज्ञात महिला का शव नदी में बहकर आया और साथ लगते खेत में फंस गया। वहीं पधर उपमंडल के गढ़ गांव में 70 साल के वृद्ध व्यक्ति के नाले में बह जाने की सूचना है। 
PunjabKesari

मंडी के ऐतिहासिक पंचवक्त्र मंदिर परिसर में घुसा पानी
मंडी शहर के ब्यास-सुकेती खड्ड संगम स्थल पर ऐतिहासिक पंचक्त्र मंदिर परिसर में भी ब्यास नदी का पानी घुस गया। नदी का पानी मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए सुकेती खड्ड में जा गिरा। मंडी जिला की चौहारघाटी के बरोट में उहल और लंबाडग नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से उहल नदी उफान पर है। बरोट बाजार में उहल के पानी ने तबाही मचाई है। नदी के तेज बहाव में पर्यटकों के ठहरने के लिए बनाई गई कैंपिंग साइट बह गई है। पिछले 24 घंटों से मंडी जिला में बारिश प्रलय बन कर बरस रही है। सडकों के किनारे लहासे गिरने से यातायात अवरूद्ध हो गया है। किरतपुर-मनाली फोरलेन जगह-जगह चट्टानें गिरने से अवरुद्ध है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से घरों से बाहर न निकलने और नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।  
PunjabKesari

जयराम ठाकुर ने की प्रदेश वासियों से घर में सुरक्षित रहने की अपील
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारी बारिश के मद्देनजर प्रदेश वासियों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने सरकार से बाढ़ प्रभावित नदी-नालों के पास समुचित सुरक्षा प्रबंध करने की मांग की तथा बाढ़ पीड़ितों को त्वरित राहत देने का निवेदन किया। वहीं बारिश से बंद सड़कों को अतिशीघ्र खोलने का निवेदन किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!