Edited By Jinesh Kumar, Updated: 16 Sep, 2020 09:30 PM

शाम एक गुप्त सूचना के आधार पर कांगड़ा थाना प्रभारी भारत भूषण में पुलिस दल के साथ बोर्ड कवालू में एक दुकान से 10 बोतलें अवैध शराब बरामद की।
कांगड़ा (कालड़ा): नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत बुधवार शाम एक गुप्त सूचना के आधार पर कांगड़ा थाना प्रभारी भारत भूषण में पुलिस दल के साथ बोर्ड कवालू में एक दुकान से 10 बोतलें अवैध शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपी चेतनदास निवासी तरसू के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम आगे भि जारी रहेगी।