सवालों के घेरे में KCC बैंक की भर्ती परीक्षा, Whatsapp पर लीक हुआ पेपर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 10 Jul, 2017 12:15 PM

questions round in kcc bank recruitment exam whatsapp on leak paper

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) की भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। इस भर्ती परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया है।

सोलन (अमित डोभाल): कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) की भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। सोलन में कुछ उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र व्हाट्स एप पर डाल दिया गया। उनका आरोप है कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल का प्रयोग किया गया और व्हाट्स एप के जरिए प्रश्न पत्र बाहर के लोगों तक पहुंचाया गया और फिर सही जवाब का निशान लगाकर फिर इसे व्हाट्स एप के जरिए ही परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचाया गया। चिट्ठी में कहा गया है कि प्रश्न पत्र पर सही जवाब के आगे निशान लगे कई फोटो उन्हें व्हाट्स एप पर मिली हैं। ऐसे में शक है कि कुछ लोगों ने नौकरी हासिल करने के लिए हेराफेरी की। उम्मीदवारों का आरोप है कि जब सभी केंद्रों पर परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र वापस ले लिए गए तो फिर ये व्हाट्स एप पर कैसे पहुंचे। ऐसे में कहीं न कहीं ये शक पैदा होता है कि नकल के लिए ये प्रश्न पत्र व्हाट्स एप पर डाले गए।
PunjabKesari

भर्ती में हो रहा है बड़ी धांधली
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने हिमाचल के सहकारी बैंकों में भर्तियों के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मंडी डिग्री कॉलेज में कांगड़ा केंद्रीय बैंक की लिखित परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र न मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल सहकारी बैंकों में एक भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई है, जिसमें धांधली, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आरोप न लगे हों। भाजपा नेताओं ने कहा कि सहकारी बैंक की परीक्षा के दौरान केवल एक सेंटर पर पेपर शीट्स न मिलने का मामला नहीं है। बल्कि कई अन्य तरह की गड़बड़ियों की सूचना राज्यभर से देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादा फीस के बावजूद भी अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र नहीं दिए गए जो अपने आप में ही धांधली का सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक में हुई इस परीक्षा को रद्द कर आईबीपीएस को जिम्मेदारी देनी चाहिए।


मंडी में रद्द कर दी गई थी केसीसी भर्ती परीक्षा
उल्लेखनीय है कि रविवार को भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम द्वारा ली जा रही कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) भर्ती की लिखित परीक्षा पेपर न मिलने से मंडी में रद्द कर दी गई। परीक्षार्थियों ने कॉलेज परिसर में ही हंगामा कर दिया। वल्लभ कॉलेज मंडी में रविवार को लिखित परीक्षा देने के लिए एक हजार परीक्षार्थी पहुंचे हुए थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!