Edited By Updated: 15 Oct, 2016 08:42 PM

रिटायर लैफ्टिनैंट जनरल अता हसनैन ने कन्हैया कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि एक सप्ताह के लिए कश्मीर में सेना के साथ रहें तब आपकी राष्ट्रवाद को लेकर परिभाषा पूरी तरह से बदल जाएगी।
सोलन: रिटायर लैफ्टिनैंट जनरल अता हसनैन ने कन्हैया कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि एक सप्ताह के लिए कश्मीर में सेना के साथ रहें तब आपकी राष्ट्रवाद को लेकर परिभाषा पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने कसौली क्लब में खुशवंत सिंह लिटफैस्ट में शनिवार राष्ट्रवाद पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि वह उनके साथ कश्मीर में चलें वहां देखे स्थानीय लोग सेना से कितना प्यार करते हैं। यदि आप लगातार पाक के प्रोपेगैंडा को सुनते रहेंगे तो इस तरह की बातें बोलते रहेंगे।
रिटायर लैफ्टिनैंट ने कहा कि राष्ट्रवाद व देशभक्ति की परिभाषा कभी भी पूर्ण नहीं हो सकती। वह खुद मुस्लिम होते मंदिर में पूजा करते आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके वालिद साहब ने कहा था कि जो मुल्क मजहब के आधार पर बनेगा वह शुरू में जश्न मनाएंगे पर अंत में पछताएंगे। जो देश सभी धर्मों को जोड़कर बनेगा वह शुरू में लड़खड़ाएगा लेकिन बाद में हमेशा के लिए खुश रहेगा।