Edited By Vijay, Updated: 06 Feb, 2025 05:20 PM
![dead body found hanging from a tree in nadi forest](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_19_045657787death2-ll.jpg)
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के नाड़ी में साथ लगते जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर मफलर से लटका हुआ पाया गया है।
पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के नाड़ी में साथ लगते जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर मफलर से लटका हुआ पाया गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह जब नाड़ी से कुछ लोग पैदल सतौन की तरफ आ रहे थे तो उन्होंने सतौन पुल से कुछ दूरी पर जंगल में पेड़ से एक शव लटका हुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजबन पुलिस चौकी को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब लाई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here