पुलिस ने 2 दिन में सुलझाई हत्या की गुत्थी, मजदूर ने ऐसे मौत के घाट उतारा था कारोबारी

Edited By Vijay, Updated: 09 Nov, 2018 10:03 PM

worker had killed the businessman like this

कनैड में कारोबारी की हत्या के मामले को पुलिस ने 2 दिन में ही सुलझा लिया है। कारोबारी श्याम लाल की हत्या पैसे के लेन-देन के कारण हुई है। आरोपी को सुंदरनगर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

सुंदरनगर: कनैड में कारोबारी की हत्या के मामले को पुलिस ने 2 दिन में ही सुलझा लिया है। कारोबारी श्याम लाल की हत्या पैसे के लेन-देन के कारण हुई है। आरोपी को सुंदरनगर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग है या बालिग उसकी आयु को लेकर उसके पैतृक गांव से भी रिकार्ड लिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूल किया है कि उसने लोहे की कड़ाही से श्याम लाल पर हमला किया था। सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने कहा कि घटना के बाद एस.पी. गुरदेव शर्मा ने टैक्नीकल सैल को सक्रिय किया और करीब एक ही दिन में आरोपी को दबोच लिया गया।

छुट्टी से इंकार करने पर हुई थी मारपीट
आरोपी ने कबूल किया है कि उसने दूसरे मजदूर की तरह ही घर जाने के लिए पैसे और छुट्टी मांगी लेकिन इंकार करने पर गुस्से में आकर उसने अपनी कलाई भी काट ली थी। श्याम लाल ने रविवार शाम उसको कनैड में एक निजी क्लीनिक में पट्टी आदि करवाई और कमरे में भेज दिया था, जहां रात को खाना खाने के बाद श्याम लाल के शराब पीने पर उसने पैसे और छुट्टी मांगी। नशे की हालत में श्याम लाल भड़क गया और उससे मारपीट हुई। 

मोबाइल लोकेशन से ट्रेस हुआ आरोपी
बताते चलें कि पुलिस ने आरोपी को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर राजस्थान के अजमेरपुरा रेलवे स्टेशन से पकड़ा। घटना के बाद ही आरोपी श्याम लाल का पर्स ले गया था। आरोपी कुछ दिन पहले ही सुंदरनगर आया था और श्याम लाल के यहां नौकरी करने लगा जबकि यहां पहले से काम कर रहा दूसरा उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर का मजदूर काम छोड़ कर रविवार सुबह ही घर चला गया था। आरोपी ने हत्या के बाद श्याम लाल को कंबल से ढक कर बिस्तर के नीचे छुपा दिया और असम जाने के लिए यहां से निकल गया था।

आरोपी से हो रही कड़ी पूछताछ
एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी घर जाने के लिए पैसे और छुट्टी की जिद्द कर रहा था जिस पर श्याम लाल ने मना कर दिया और इसी दौरान हुए झगड़े में उसने श्याम लाल की कड़ाही से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही उसे उसी रात दबोच लिया और अब कड़ी पूछताछ चल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!