Edited By Vijay, Updated: 02 Oct, 2025 10:53 PM

सिरमाैर जिला के उपमंडल राजगढ़ के नगर पंचायत वार्ड नंबर-4 में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नेपाली मूल की एक महिला ने वीरवार काे अपने ही कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
राजगढ़: सिरमाैर जिला के उपमंडल राजगढ़ के नगर पंचायत वार्ड नंबर-4 में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नेपाली मूल की एक महिला ने वीरवार काे अपने ही कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उसका 10 दिन का नवजात कमरे में रोता हुआ मिला। मृतका की पहचान तृष्णा (19) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने कमरे से बच्चे के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो भीतर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। तृष्णा फंदे से लटकी हुई थी और पास में मासूम बच्चा लगातार रो रहा था।
घटना के समय महिला का पति सामान खरीदने बाजार गया हुआ था। कई बार फोन करने पर भी जब पत्नी ने कॉल रिसीव नहीं किया तो वह घर लौटा। घटना की सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति सहानी को दी गई, जिस उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला ने ऐसा खाैफनाक कदम किन कारणों के चलते उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।