धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती खनियारा में नेपाली मूल की 47 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने एक नोट भी छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में महिला ने अपनी 3 बेटियों को छोटे भाई का ध्यान रखने और खुश रहने के बारे में लिखा है। महिला के सुसाइड करने की सूचना मिलने के बाद सदर थाना धर्मशाला की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
कुल्लू में ढाबे पर काम करता है महिला का पति
जानकारी के अनुसार महिला खनियारा में किराए के कमरे में रहती थी। महिला की 3 बेटियां तथा एक बेटा है जबकि उसका पति कुल्लू में ढाबे पर काम करता है। कर्फ्यू के चलते उसका पति कुल्लू में ही है। शनिवार सुबह महिला का शव घर के साथ पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला के पति को भी सूचित कर दिया है।
पिकअप जीप से पकड़े सरकारी सीमैंट के 20 बैग, 2 गिरफ्तार
NEXT STORY