Edited By Vijay, Updated: 29 Mar, 2020 10:02 PM

विधानसभा फतेहपुर के तहत टटवाली पंचायत में शनिवार को अर्पणा देवी (28) पत्नी सुजान सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस थाना प्रभारी फ तेहपुर सुरेश शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार उन्हें सूचना मिली कि टटवाली पंचायत के धौलपुर...
बडूखर (ब्यूरो): विधानसभा फतेहपुर के तहत टटवाली पंचायत में शनिवार को अर्पणा देवी (28) पत्नी सुजान सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस थाना प्रभारी फ तेहपुर सुरेश शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार उन्हें सूचना मिली कि टटवाली पंचायत के धौलपुर गांव में किसी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। नजदीकी पुलिस चौकी रे से पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। वहीं थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर धारा 174 के तहत आगामी कार्रवाई हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया।
घटना के समय खेत में चारा लेने गए थे सास-ससुर
स्थानीय पंचायत प्रधान कुलवीर सिंह धीमान ने बताया कि सारा परिवार मेहनत-मजदूरी करके घर चलता है तथा जब यह घटना हुई तो घर पर कोई नहीं था। महिला के सास-ससुर चारा लेने खेत में गए हुए थे। पति शारीरिक रूप से दिव्यांग है, जिसे दिव्यांग पैंशन भी मिलती है और इनके 3 बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के बाद उक्त महिला का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जिसमें केवल घर के सदस्य ही मौजूद रहे।