Edited By Vijay, Updated: 25 Nov, 2025 03:59 PM

सदर थाना के अंतर्गत सेर मौहीं गांव की एक 62 वर्षीय महिला द्वारा कीटनाशक का सेवन कर जीवनलीला समाप्त करने का मामला प्रकाश में आया है।
हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत सेर मौहीं गांव की एक 62 वर्षीय महिला द्वारा कीटनाशक का सेवन कर जीवनलीला समाप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की पहचान शकुंतला देवी (62) पति सीताराम निवासी गांव सेर, डाकघर मौहीं, तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शकुंतला देवी सोमवार शाम करीब 4 बजे अपने घर से कहीं चली गई। सोमवार शाम करीब 7 बजे महिला ने अपने पति को फोन पर कीटनाशक का सेवन करने की बात कही थी, परंतु उसकी बात को उसके पति ने हल्के में लिया। मंगलवार सुबह उसके पति ने महिला को घर के नजदीक खेत में मृत पाया। बताया जा रहा है कि महिला साधारण स्वभाव के कारण पहले भी 2-3 बार घर से बिना बताए जा चुकी थी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो महिला ने कीटनाशक का सेवन करने के दाैरान छटपटाने के डर से टेप से अपने पैरों और हाथों को बांध दिया था।
बताया जा रहा है कि 3 साल पहले भी उसकी रिश्तेदारी में किसी व्यक्ति द्वारा इसी अंदाज में कीटनाशक का सेवन करने के दौरान टेप से अपने हाथ-पैरों को बांध दिया था। इस घटना में उसकी भी मृत्यु हो चुकी है। इसका अनुसरण कर महिला ने भी इसी अंदाज में खुदकुशी को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के उपरांत सदर पुलिस टीम, डीएसपी (एलआर) हरीश गुलरिया और एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय समेत फाेरैंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्षय जुटाए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुदकुशी का मामला है।
बताया जा रहा है कि मौके पर महिला के शरीर पर कोई घाव या निशान नहीं थे। इसके साथ ही महिला का मोबाइल और कान की बालियां भी मौके पर ही मिले हैं। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुदकुशी का मामला है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।