Edited By Jinesh Kumar, Updated: 05 Oct, 2020 07:32 PM

पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को जलरियां में एक व्यक्ति से शराब बरामद की है। पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एएसआई विधि चंद पुलिस दल सहित सोमवार को गुलेर से होते हुए जलरियां की ओर नियमित गश्त के लिए जा रहे...
हरिपुर (गगन): पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को जलरियां में एक व्यक्ति से शराब बरामद की है। पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एएसआई विधि चंद पुलिस दल सहित सोमवार को गुलेर से होते हुए जलरियां की ओर नियमित गश्त के लिए जा रहे थे। इस दौरान जलरियां के समीप एक व्यक्ति जो कि पैदल चल रहा था पुलिस को देख कर हड़बड़ाते हुए भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो उसकी हाथों में पकड़ी हुई बोरी में से 7 बोतलें देसी शराब नागपुरी संतरा मार्का बरामद की गई। पुलिस ने पकड़ी हुई शराब को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।