झूठा श्रेय लेने वालों किसने फैंक दी थी हस्ताक्षरों वाली फाइल : कांग्रेस

Edited By prashant sharma, Updated: 13 Jul, 2020 04:42 PM

who threw away the false creditors  file with signatures congress

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, ब्लॉक कांग्रेस महाससचिव डॉ. अशोक राणा व ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वीना धीमान ने सुजानपुर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम कार्यालय को लेकर की जा...

सुजानपुर : जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, ब्लॉक कांग्रेस महाससचिव डॉ. अशोक राणा व ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वीना धीमान ने सुजानपुर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम कार्यालय को लेकर की जा रही झूठी टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि सुजानपुर की जनता उस दिन को नहीं भूली है, जब सुजानपुर में केवल सप्ताह में एक दिन के लिए ही हमीरपुर से एसडीएम बैठकर कामकाज देखते हैं। पूर्व वीरभद्र सरकार में विधायक राजेंद्र राणा के प्रयासों से सुजानपुर को अपना स्थाई एसडीएम भी मिला और मिनी सचिवालय के लिए बजट भी स्वीकृत हुआ।

प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि अब इसका झूठा श्रेय लेने वाले भाजपा पदाधिकारियों को शर्म करते हुए याद रखना चाहिए कि सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने संबंधी लाखों लोगों के हस्ताक्षरों वाली फाइल किसके आका ने सरेआम फैंक दी थी और बाद में किसने एसडीएम कार्यालय को मंजूरी दिलवाई और किसके कार्यकाल में मिनी सचिवालय का कार्य शुरू हुआ। इसलिए भाजपा के जुमलेबाज पदाधिकारी झूठ बोलने में शर्म करें, क्योंकि इन भाजपा पदाधिकारियों की झूठी व चिकनीचुपड़ी बातों का खमियाजा पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भुगत चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर भाजपा मात्र ठेकेदारों व माफिया की पार्टी बनकर रह चुकी हैं, जोकि अब अपने स्वार्थसिद्धि में लगे हुए हैं तथा अपने आकाओं की शान में झूठे कसीदे कसकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा का ड्रीम प्रोजैक्ट भी रहा है, जिसका निर्माण कार्य पूरा करवाने में वह दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं, विधानसभा क्षेत्र में ऐसे अनेकों कार्य चले हुए हैं जोकि केवल राजेंद्र राणा की देन हैं। भाजपा सरकार में तो एक भी कार्य स्वीकृत नहीं हो पाया है, बल्कि यहां से कार्यालयों को स्थानांतरित करने व विकास कार्यों को बंद करवाने का काम ही भाजपा करती आई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!