Edited By Jyoti M, Updated: 04 Aug, 2025 03:49 PM

शिमला के फागली इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। छात्र ने साड़ी से फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को मौके से वही साड़ी मिली है, जिसका इस्तेमाल छात्र ने फंदा...
हिमाचल डेस्क। शिमला के फागली इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। छात्र ने साड़ी से फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को मौके से वही साड़ी मिली है, जिसका इस्तेमाल छात्र ने फंदा बनाने के लिए किया था।
यह घटना बालूगंज थाना क्षेत्र के फागली में स्थित लेबर हॉस्टल के पास हुई। मृतक छात्र की पहचान आदित्य के रूप में हुई है, जो सरकारी स्कूल में पढ़ता था। जब आदित्य के पिता पवन कुमार घर पहुँचे, तो उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद पाया। कई बार खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने खिड़की से अंदर झाँका। अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई, उनका बेटा आदित्य साड़ी से बने फंदे से लटका हुआ था।
यह देखकर घर में कोहराम मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बालूगंज थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मौके से एक साड़ी बरामद हुई है, जिससे फंदा बनाया गया था।
पुलिस ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। छात्र के दोस्तों और परिवार से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।