Edited By Vijay, Updated: 28 Sep, 2023 06:16 PM
80 दिन के बाद पर्यटन नगरी मनाली में लग्जरी बस पहुंच गई है। मनाली पहुंचने पर होटल एसोसिएशन मनाली ने लग्जरी बस सहित विधायक भुवनेश्वर गौड़ व प्रशासन का स्वागत किया। प्राकृतिक आपदा से बिगड़े पर्यटन नगरी मनाली के हालात अब सुधरने लगे हैं।
कटराईं (ब्यूरो): 80 दिन के बाद पर्यटन नगरी मनाली में लग्जरी बस पहुंच गई है। मनाली पहुंचने पर होटल एसोसिएशन मनाली ने लग्जरी बस सहित विधायक भुवनेश्वर गौड़ व प्रशासन का स्वागत किया। प्राकृतिक आपदा से बिगड़े पर्यटन नगरी मनाली के हालात अब सुधरने लगे हैं। एनएचएआई ने अढ़ाई महीने के बाद सड़क की हालत लगभग सुधार ली है। लग्जरी बस के मनाली पहुंचते ही पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। हालांकि अभी तक कुछ हद तक ही कुल्लू-मनाली हाईवे की हालत सुधरी है, लेकिन जल्द ही सड़क के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है। वाहन चालकों को भी अब राहत मिलने लगी है।
9 व 10 जुलाई को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से टूट गई थी सड़क
9 व 10 जुलाई को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से मनाली-कुल्लू के बीच 12 जगह सड़क टूट गई थी तथा 3200 मीटर सड़क का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था। मनाली के विधायक ने कहा कि करीब 80 दिन के बाद लग्जरी बस मनाली पहुंची है। उन्होंने कहा कि मनाली में पर्यटकों का स्वागत है। घाटी में हालात सामान्य हो गए हैं और सड़कों की हालत भी सुधर गई है। पर्यटक मनाली आ सकते हैं। इस दौरान डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग, एसडीएम मनाली रमण शर्मा, डीटीडीओ सुनयना शर्मा, डीएसपी मनाली केडी शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित वत्स धामी, प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी, वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर, नप पार्षद नवीन तनवर और शहरी अध्यक्ष तारू नेगी सहित पर्यटन कारोबारी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here