Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2024 05:51 PM

मंडी में कांग्रेस के प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को फिर से सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बहस के दौरान वह अपना विजन तथा कंगना अपना विजन रखेंगी कि अभी तक मंडी व प्रदेश के लिए...
शिमला (भूपिन्द्र): मंडी में कांग्रेस के प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत को फिर से सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बहस के दौरान वह अपना विजन तथा कंगना अपना विजन रखेंगी कि अभी तक मंडी व प्रदेश के लिए क्या किया है तथा आगे क्या करेंगे। लोकतंत्र में डिबेट होनी चाहिए, ताकि लोगों को अपने प्रत्याशियों के विजन का पता चल सके। बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना का मोदी जाप करने का एक एजैंडा है, लेकिन उन्हें अपना विजन भी लोगों के समक्ष खुलकर रखना चाहिए। उन्होंने कंगना को एक सैलानी कहा, जो मौसम अच्छा होने पर अलग-अलग स्थानों पर जा रही हैं तथा चुनाव समाप्त होने के बाद लौट जाएंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी को ज्ञान तो है नहीं। हालांकि उन्होंने बालीवुड में हिमाचल का नाम रोशन किया है लेकिन उन्हें इतिहास, हिमाचल के भौगोलिक परिस्थिति, तर्क व आंकड़ों के बारे में जानकारी नहीं है तथा उनको जो भाषण लिखकर दिया जाता है उसे वह पढ़ लेती हैं लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाती हैं।
9 मई को सेरी मंच से भरेंगे हुंकार
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह 9 मई को नामांकन भरेंगे। इस मौके पर सेरी मंच पर एक बड़ी जनसभा होगी, जिसमें सीएम, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष तथा केंद्रीय नेता भाग लेंगे। वीरवार यानी 2 मई से वह दूसरे चरण का प्रचार जिला कुल्लू से शुरू करेंगे। इस दौरान वह भरमौर, पांगी, करसोग व बंजार क्षेत्र का दौरा करेंगे, जिसमें सीएम भी उनके साथ रहेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here