वीडियो कॉलिंग से होगी मेडिकल पास की वेरिफिकेशन, फेक हुआ तो...

Edited By prashant sharma, Updated: 15 Apr, 2020 03:18 PM

verification of medical pass will be done through video calling if faked

कोरोना संकट के बीच हिमाचल में एंट्री पाना अगले दिनों में भी बेहद मुश्किल काम रहेगा। इसके लिए दो ही तरह के पास मान्य होंगे, एक मेडिकल दूसरे किसी की मौत से संबंधित मामला सामने आता है

मैहतपुर : कोरोना संकट के बीच हिमाचल में एंट्री पाना अगले दिनों में भी बेहद मुश्किल काम रहेगा। इसके लिए दो ही तरह के पास मान्य होंगे, एक मेडिकल दूसरे किसी की मौत से संबंधित मामला सामने आता है तो उस स्थिति में ही पास जारी होगा। इसके लिए भी हिमाचल के बार्डर पर इन पास को दिखाने के बाद वीडियो कॉलिंग से वेरिफिकेशन की जाएगी, उसके बाद ही किसी के लिए भी एंट्री के दरवाजे खुल सकेंगे।
वीडियो कॉलिंग से संबंधित पास होल्डर के परिजनों से वेरिफाई करवाया जाएगा। अगर इसमें कोई गड़बड़ी हुई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा है कि ऊना जिला में ही हमने साथ लगते राज्य से 25 प्रवेश द्वार चिन्हित किए हुए हैं,जोकि पूरी तरह से सील हैं। इन प्रवेश द्वार पर दो ही तरह के पास मान्य होंगे। उनका कहना है कि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पास मान्य होगा तो दूसरा मौत होने की स्थिति में, इसके अलावा एंट्री के लिए और कोई पास मान्य नहीं होगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!