Edited By Vijay, Updated: 02 Oct, 2023 12:09 AM
अयोध्या में जनवरी मास में होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के लोकार्पण के निमित पूरे भारतवर्ष में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में 5 दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक...
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध से 5 दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा शुरू
दियोटसिद्ध (सुभाष): अयोध्या में जनवरी मास में होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के लोकार्पण के निमित पूरे भारतवर्ष में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में 5 दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर से रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के गद्दीनशीन महंत श्री राजेंद्र जी गिरि महाराज और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में किया गया। शौर्य जागरण यात्रा के शुभारंभ पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जोकि वर्ष 2024 जनवरी माह में पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण से पहले लोगों में जन जागरण अभियान की आवश्यकता है। इसी के चलते पूरे भारतवर्ष में जागरण यात्राएं हो रही हैं। विपक्षी पार्टियों को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों को सनातन धर्म एक बीमारी की तरह लगता है और वह नहीं चाहते कि धर्म और संस्कृति का प्रसार हो और अब वह दिन दूर नहीं जब राम राज्य स्थापित होगा।
पांच दिन तक चलने वाली इस शौर्य जागरण यात्रा के पहले दिन यह यात्रा दियोटसिद्ध से शुरू होकर चकमोह, बिझड़ी, डूगाड़, सलौनी, करेर, गारली चौक, मैहरे चौक, जौड़े अम्ब, दांदडू व ज्योलिदेवी होती हुई टिप्पर पहुंची। अनुराग ठाकुर ने शौर्य जागरण यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। इसके लिए अनुराग ठाकुर ने जिला हमीरपुर के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोगों का भी अभिनंदन किया। इससे पहले मंदिर पहुंचने पर अनुराग ठाकुर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ से किया गया। इस पूजा पाठ में मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि भी उपस्थित रहे तथा बाबा बालक नाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि हर साल 100 घंटे स्वच्छता अभियान में भाग लेना चाहिए और हफ्ते में 2 घंटे सभी लोगों को सफाई अभियान चलाना चाहिए। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री बड़सर के लिए रवाना हुए। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here