Una: दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Edited By Kuldeep, Updated: 02 Nov, 2024 05:57 PM

una train accident person death

अब एक और व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान जोगिन्द्र सिंह (63) निवासी रायपुर सहोड़ां के रूप में हुई है।

6 माह में 9 मौतें, रेलवे लाइन को क्रॉस करना हो रहा जानलेवा साबित
ऊना (सुरेन्द्र):
अब एक और व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान जोगिन्द्र सिंह (63) निवासी रायपुर सहोड़ां के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रायपुर सहोड़ां निवासी घास लेने के लिए लाइन क्रॉस कर रहा था कि इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया। अम्बाला से ऊना के बीच चलने वाली यह पैसेंजर ट्रेन (04593) जब रायपुर के निकट पहुंची तो यह व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया। इसकी सूचना ट्रेन कर्मियों ने पुलिस को दी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक रायपुर के वार्ड नंबर-8 का रहने वाला था।

नंगल से दौलतपुर चौक के बीच में बना रेल ट्रैक मौत का ट्रैक बनता जा रहा है। हालांकि किसी भी रेल ट्रैक पर चलना या गुजरना रेलवे नियमों के खिलाफ है। दायित्व लोगों का भी है लेकिन छोटी सी चूक जानलेवा साबित हो रही है। ट्रैक पर करीब 13 से अधिक रेलगाड़ियों की आवाजाही अप-डाऊन के रूप में हो रही है। आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि कितने जीवन यहां पर समाप्त हो रहे हैं।

रेलवे पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक गत 6 माह में 9 लोग ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार बन चुके हैं। कई मामले ऐसे रहे जब घास लेकर आते-जाते लोग इसकी चपेट में आए। कुछ रेलवे पुल को क्रॉस करते हुए ट्रेन के नीचे कुचले गए। कुछ मामलों में कान में लगाए ईयर फोन भी मौत का कारण बने।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!