Edited By Jyoti M, Updated: 12 Sep, 2024 12:10 PM
उपमंडल गगरेट के टटेहड़ा गांव में चोर एक सुनार की दुकान में सेंध लगाकर चांदी के आभूषण उड़ा ले गए। सुनार की शिकायत पर गगरेट पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
गगरेट, (बृज) : उपमंडल गगरेट के टटेहड़ा गांव में चोर एक सुनार की दुकान में सेंध लगाकर चांदी के आभूषण उड़ा ले गए। सुनार की शिकायत पर गगरेट पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। टटेहड़ा गांव में सुनार की दुकान करने वाले संजीव वशिष्ठ द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 9 सितम्बर को सायं रोजाना की तरह शाम को वह दुकान बंद करके घर चला गया।
10 सितम्बर सुबह करीब 11 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा और दुकान का शटर खोलकर अंदर दाखिल हुआ तो पिछली दीवार में एक सुराख हुआ पाया। यही नहीं, दुकान के अंदर अलमारी भी टूटी हुई थी और उसमें रखा सामान बिखरा हुआ था। पड़ताल करने पर इसमें रखे चांदी के जेवरात गायब थे।
घटना की जानकारी मिलते ही गगरेट पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस आसपास की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। डी. एस. पी. डा. वसुधा सूद ने बताया कि सुनार की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश जारी है।