Una: ऑनलाइन चालान से हुआ खुलासा, एक ही नम्बर से चल रहे 2 वाहन

Edited By Kuldeep, Updated: 02 Jul, 2025 04:19 PM

una number one 2 vehicles

यदि चालान फोटो के साथ न आया होता तो स्कूटी मालिक इसका भुगतान निश्चित रूप से कर देता। दरअसल ऊना के स्कूटी मालिक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी को जब मोबाइल नम्बर पर चालान का संदेश आया तो उन्होंने समझा कि कहीं जाते हुए उनकी स्कूटी का ऑनलाइन...

ऊना (सुरेन्द्र): यदि चालान फोटो के साथ न आया होता तो स्कूटी मालिक इसका भुगतान निश्चित रूप से कर देता। दरअसल ऊना के स्कूटी मालिक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी को जब मोबाइल नम्बर पर चालान का संदेश आया तो उन्होंने समझा कि कहीं जाते हुए उनकी स्कूटी का ऑनलाइन चालान हुआ होगा। जब चालान का संदेश खोला तो उसे देखकर वह हैरान रह गए। दरअसल जिस नम्बर और स्कूटी का चालान हुआ वह तो उनकी स्कूटी है ही नहीं। दरअसल जो एच.पी.20एच-8898 नम्बर उनकी स्कूटी का है वही नम्बर उस स्कूटी पर लगा है, जिसका चालान हुआ है।

फोटो देखने में पता लग रहा है कि वह स्कूटी किसी और मॉडल की है और उसे चलाने वाली एक महिला है जो बिना हैल्मेट है और उसके पीछे एक युवती बैठी हुई है। खुद मदन पुरी इससे हैरान हैं कि आखिर एक ही नम्बर की 2 स्कूटी कैसे हो सकती हैं। या तो इनमें से एक का नम्बर फर्जी है या फिर जिस पंजीकरण अथाॅरिटी ने यह नम्बर जारी किया है उससे कोई तकनीकी गलती हुई है। अब इसकी शिकायत की गई है, जिसकी जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!