Edited By Jyoti M, Updated: 26 Apr, 2025 05:24 PM

विश्व टीकाकरण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल के अवसर पर कांगड़ा जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने की तथा संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सूद...
धर्मशाला, (प्रियंका) : विश्व टीकाकरण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल के अवसर पर कांगड़ा जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने की तथा संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सूद के मार्गदर्शन में हुआ। डॉ. गुलेरी ने जानकारी दी कि इस वर्ष विश्व टीकाकरण सप्ताह का विषय “सभी के लिए टीकाकरण – यह मानवीय रूप से संभव है” निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण ने पिछले 50 वर्षों में 154 मिलियन (15.4 करोड़) जीवन बचाए हैं और यह शिशु मृत्यु दर में 40% तक कमी का मुख्य कारण रहा है। कार्यशाला में भवारना, डाड़ासीबा, फतेहपुर, गोपालपुर, इंदौरा, ज्वालामुखी और नूरपुर खंडों से आए 42 प्रतिभागियों — जिनमें बीएमओ, बीपीएम और एमओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को संशोधित “मेडिकल ऑफिसर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैंडबुक 2024”, टीकाकरण उपरांत प्रतिकूल प्रभाव निगरानी, समावेशी नियमित टीकाकरण माइक्रो-प्लानिंग, सर्वेक्षण और नई वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां दी गईं। कार्यशाला में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में डॉ. अनुराधा शर्मा, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ. उषा किरण, डॉ. रूबी भारद्वाज, डॉ. नितिश मनहास, डॉ. महिमा कौल, अविनाश और शुभम उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को नवीनतम तकनीकी दिशानिर्देशों से सशक्त बनाना और जिले में टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी तथा समावेशी बनाना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी लोग टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि कोई भी आवश्यक टीकों से वंचित न रहे।