सीमैंट विवाद : दाड़लाघाट में ट्रक ऑप्रेटर्ज ने दूसरे दिन भी दीं गिरफ्तारियां, अडानी ग्रुप के खिलाफ नारेबाजी

Edited By Vijay, Updated: 02 Feb, 2023 11:35 PM

truck operators gave arrests on the second day in darlaghat

अडानी ग्रुप व ट्रक ऑप्रेटर्ज के बीच उपजा सीमैंट विवाद 50वें दिन भी शांत नहीं हुआ। वीरवार को कुरगण व माइनिंग लैंड लूजर सभा के लगभग 13 ट्रक ऑप्रेटर्ज ने दूसरे दिन अपनी गिरफ्तारियां दीं। ट्रक ऑप्रेटर्ज ने कहा कि अब 100 दिन तक जेल भरो आंदोलन की शुरूआत...

दाड़लाघाट/बरमाणा (सोनी/अंजलि): अडानी ग्रुप व ट्रक ऑप्रेटर्ज के बीच उपजा सीमैंट विवाद 50वें दिन भी शांत नहीं हुआ। वीरवार को कुरगण व माइनिंग लैंड लूजर सभा के लगभग 13 ट्रक ऑप्रेटर्ज ने दूसरे दिन अपनी गिरफ्तारियां दीं। ट्रक ऑप्रेटर्ज ने कहा कि अब 100 दिन तक जेल भरो आंदोलन की शुरूआत हो गई है। इससे पहले सभी सभाओं के ट्रक ऑप्रेटर्ज ने अपनी-अपनी सभाओं में एकत्रित होकर 4 फरवरी को चक्का जाम को लेकर रणनीति तैयार की। उसके बाद सभी सभाओं के ट्रक ऑप्रेटर्ज ने अंबुजा गेट के पास एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन व रैली निकाली।  
PunjabKesari

बरमाणा-दाड़लाघाट में 90 फीसदी ट्रक ऑप्रेटर सुझाव पर सहमत, एक गुट को कबूल नहीं
इसी बीच दाड़लाघाट में ट्रक ऑप्रेटर्ज के एक गुट की वीडियो वायरल हुई, जिसमें कहा है कि बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री व ट्रक ऑप्रेटर्ज के बीच हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बीच के रास्ते के सुझाव को वे नकारते हैं। उधर, बीडीटीएस कार्यकारिणी प्रधान राकेश ठाकुर और पूर्व प्रधान जीत राम गौतम ने बरमाणा में ट्रक ऑप्रेटर्ज की सभा में बताया कि यदि दाड़लाघाट के ट्रांसपोर्टर्स इस रेट पर सहमत हो गए और बीडीटीएस ने असहमति जताई तो अदानी ग्रुप एसीसी को बंद रखकर अंबुजा से ही सीमैंट ढुलाई का कार्य करवा सकता है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए रेट को लेकर बीडीटीएस सभा के 21 सदस्यों की डिमांड हाॅल में आम सभा में सभी सदस्यों ने सहमति जताने के बाद ही डिमांड हाल में ऑप्रेटर्ज के समक्ष बात रखी है, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत ऑप्रेटर्ज ने इस रेट (10 या 10.20 रुपए) पर सहमति जताई है। देर शाम दाड़लाघाट में ट्रक ऑप्रेटर्ज ने अडानी ग्रुप के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला तथा अदानी के खिलाफ नारेबाजी की।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!