Edited By Vijay, Updated: 27 Dec, 2024 05:04 PM
मैहतपुर-अम्ब नैशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक और बहुमूल्य जान चली गई। जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर कस्बा झलेड़ा में आज सड़क दुर्घटना में गवर्नमैंट आईटीआई गगरेट में तैनात इंस्ट्रक्टर की दुखद मौत हो गई।
ऊना (सुरेन्द्र): मैहतपुर-अम्ब नैशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक और बहुमूल्य जान चली गई। जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर कस्बा झलेड़ा में आज सड़क दुर्घटना में गवर्नमैंट आईटीआई गगरेट में तैनात इंस्ट्रक्टर की दुखद मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब स्कूटी पर सवार ग्राम पंचायत बड़साला के 41 वर्षीय विशाल कुमार अपने घर से आईटीआई गगरेट जाने के लिए झलेड़ा पहुंचा था। इसी दौरान उसे एक टिप्पर ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर उनकी मौत हो गई।
फोरलेन हाईवे झलेड़ा से मैहतपुर के बीच दुर्घटनाओं का लगातार सिलसिला जारी है और इसी का शिकार अब यह आईटीआई इंस्ट्रक्टर हुआ है। हालांकि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते 2 दिन का अवकाश घोषित किया था लेकिन नोटीफिकेशन देर से निकली और विशाल ड्यूटी पर जाने के लिए झलेड़ा पहुंचा था। यहीं से वह अपनी स्कूटी को खड़ी कर यहां से गाड़ी में आगे जाने वाला था। हादसे के बाद झलेड़ा चौक पर काफी देर तक जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने टिप्पर को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 11 बजे ऊना की तरफ से आ रहे टिप्पर ने साइड में चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी चालक विशाल कुमार सड़क पर गिर गया और टिप्पर के पिछले टायर विशाल के सिर के ऊपर से निकल गए। एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने टिप्पर चालक हरभजन सिंह निवासी गांव अठवां अम्ब के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 व 106 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here