Edited By Vijay, Updated: 21 Nov, 2023 07:06 PM

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा अगले महीने देश के 3 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान दिसम्बर के आखिरी दिनों में बोधगया (बिहार) में टीचिंग देंगे। दलाईलामा का आगामी महीने का यात्रा एवं टीचिंग शैड्यूल जारी हो गया है।
धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा अगले महीने देश के 3 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान दिसम्बर के आखिरी दिनों में बोधगया (बिहार) में टीचिंग देंगे। दलाईलामा का आगामी महीने का यात्रा एवं टीचिंग शैड्यूल जारी हो गया है। दलाईलामा पहले सिक्किम के दौरे पर रहेंगे। उसके बाद पश्चिम बंगाल व बिहार के बोधगया का दौरा करेंगे।
दलाईलामा 12 दिसम्बर को गंगटोक सिक्किम में राज्य सरकार के अनुरोध पर सुबह पलजोर स्टेडियम में ग्यालसी थोकमे सांगपो के बोधिसत्व के 37 अभ्यासों पर प्रवचन देंगे। वहीं सालुगाड़ा (पश्चिम) बंगाल में 14 दिसम्बर को एक सामान्य उपदेश देंगे जिसके बाद सुबह सेड-ग्यूड मठ में बोधिचित्त की उत्पत्ति का समारोह होगा। इसके बाद बोधगया (बिहार) में 29 से 31 दिसम्बर तक कालचक्र शिक्षण मैदान में 3 दिनों तक प्रवचन देंगे।
29 और 30 दिसम्बर की सुबह लामा नागार्जुन की इन स्तुति ऑफ धम्मधातु पर उपदेश देंगे। 31 दिसम्बर को मंजुश्री अभिषेक प्रदान करेंगे। दलाईलामा नववर्ष का स्वागत भी बोधगया से करेंगे। बोधगया में दलाईलामा की लंबी आयु के लिए 1 जनवरी 2024 को विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी जिसमें प्रार्थना सभा में भाग लेंगे। गौरतलब है कि सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग कुछ समय पहले मैक्लोडगंज में धर्मगुरु दलाईलामा से मिले। इस दौरान सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तवांग ने दलाईलामा को सिक्किम आने का न्यौता दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here