Edited By prashant sharma, Updated: 19 May, 2020 12:11 PM

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं।
पालमपुर : हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज भी ठीक होते जा रहे हैं। मंगलवार को बैजनाथ में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बैजनाथ में दो युवकों और एक युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद इन तीनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी के साथ इन्हें सात दिन के सख्त होम क्वारंटाइन का पालन करने को कहा गया है। सोमवार को भी दो-दो कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र के बिझड़ी और ऊना की कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गई है। इसके बाद कांगड़ा में 12 एक्टिव रह गए हैं और हिमाचल में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 38 रह गई है। कुल 49 लोगों ने रिकवर किया है।