नगर निगम मंडी का तीसरा वार्षिक बजट पेश, शराब की बोतल पर बढ़ाया टैक्स

Edited By Vijay, Updated: 29 Mar, 2023 12:38 AM

third annual budget of municipal corporation mandi

नगर निगम मंडी का तीसरा वार्षिक अनुमानित बजट मंगलवार को पेश किया गया, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ौतरी हुई है। इसके अलावा इस बजट में नगर निगम मंडी ने शहर के लोगों पर वित्तीय बोझ न डालते हुए किसी भी प्रकार के टैक्स में बढ़ौतरी नहीं की है।

मंडी (रजनीश): नगर निगम मंडी का तीसरा वार्षिक अनुमानित बजट मंगलवार को पेश किया गया, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ौतरी हुई है। इसके अलावा इस बजट में नगर निगम मंडी ने शहर के लोगों पर वित्तीय बोझ न डालते हुए किसी भी प्रकार के टैक्स में बढ़ौतरी नहीं की है। नगर निगम मंडी के महापौर ने आगामी वित्त वर्ष के लिए कुल 74 करोड़ 52 लाख 26 हजार रुपए का बजट पेश किया। बजट में नगर निगम ने वर्तमान में शराब की बिक्री के अधीन टैक्स को 2 रुपए प्रति बोतल से बढ़ाकर 5 रुपए किए जाने की सिफारिश की है। इसके अलावा प्रस्तावित बजट में वित्त वर्ष 2023-24 में निगम को अपने स्त्रोतों से 10 करोड़ 82 लाख 15 हजार रुपए और केंद्रीय वित्तायोग व राज्य वित्तायोग की सिफारिशों के अनुरूप और विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत अनुदान से 41 करोड़ 47 लाख 8 हजार रुपए की प्रस्तावित आय का प्रावधान रखा गया है। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2022-23 में निगम का कुल प्रस्तावित व्यय 52 करोड़ 18 लाख 57 हजार रुपए रखा गया था। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से निपटने के लिए कड़ा प्रावधान इस बार किए गए हैं। 

आय बढ़ाने के लिए ये दिए सुझाव
बटज के दौरान आय बढ़ाने के सुझाव भी दिए गए, जिसमें वार्षिक गृह कर के बिल समय पर जारी किए जाएं, वर्तमान मांग के अतिरिक्त पुरानी लंबित गृह कर की रिकवरी के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, प्रोफैशनल टैक्स व सिनेमा टैक्स की वसूली के लिए उचित कदम उठाए जाएं व बिजली की खपत के अंतर्गत संबंधित विभागों से उगाही सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी सुझाव दिए गए कि विज्ञापन व होर्डिंग के लिए वर्तमान स्थानों के अलावा अन्य स्थान भी चिन्हित किए जाएं, टैलीफोन/मोबाइल टावर चार्जिज का जो भी पैसा लेना रहता है वह लिया जाए, नए जुड़े हुए क्षेत्रों में भी सर्वे किया जाए तथा चार्जिज लेना सुनिश्चित किए जाएं व दुकानों का जो भी किराया बकाया है, उसे लेने हेतु उचित कदम उठाए जाएं। तहबाजारी में भी बकाया राशि को जल्द ही लिए जाने हेतु प्रयास किए जाएं और फीस एंड यूजर चार्जिज के अंतर्गत रोड डैमेज रिकवर चाॢजज के तहत राजस्व एकत्रित करने के लिए भी उचित कदम उठाने का प्रावधान रखा जाए। इसके अलावा कर्मचारियों से ऑडिट वसूली से 7 लाख 3 हजार, पैंशनर्ज से ऑडिट वसूली से 5 लाख, विविध व्यय से 30 लाख, ठोस कचरा प्रबंधन ग्रांट से 1 करोड़ 43 लाख 84 हजार का प्रावधान बजट में रखा गया है। 

यहां से रखा आय का प्रावधान
बजट में आय बढ़ाने के लिए हाऊस टैक्स से 3 करोड़, सिनेमा हाल से 2 लाख और प्रोफैशनल टैक्स से 5 लाख आय का अनुमान का प्रावधान रखा गया है। फीस एंड यूजर चार्जिज में कर्मचारियों के क्वार्टर से 10,000, पालतू जानवरों के पंजीकरण शुल्क से 50, कॉपी फीस 40 रुपए, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र फीस से 125000, संपत्ति हस्तांतरण व अनुमति शुल्क से 10 लाख, विज्ञापन एवं होर्डिंग चार्जिज से 70 लाख, समझौता फीस से 25000, अनापत्ति प्रमाण पत्र से 50000, भवन निर्माण स्वीकृति शुल्क से 30 लाख, पार्किंग फीस से 70 लाख, टैलीफोन व मोबाइल टावर चार्जिज से 30 लाख, कचरा संग्रहण से शुल्क 65 लाख, रोड डैमेज रिकवरी चार्जिज से 5 लाख और तहबाजारी से 30 लाख रुपए का प्रावधान रखा है।

2022-23 में ये रही वित्तीय स्थिति
नगर निगम मंडी को वित्त वर्ष 2022-23 में 31 जनवरी, 2023 तक अपने स्त्रोतों से 5 करोड़ 25 लाख 39 हजार रुपए और केंद्रीय वित्तायोग व राज्य वित्तायोग की सिफारिशों के अनुरूप व और विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत अनुदान से राशि 21 करोड़ 47 लाख 16 हजार रुपए की प्राप्ति हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में 31 जनवरी, 2023 तक निगम का कुल व्यय 24 करोड़ 24 लाख 13 हजार रुपए हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में इस वर्ष आय में 1 करोड़ 27 लाख 14 हजार रुपए की वृद्धि हुई है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!