Edited By Vijay, Updated: 27 Dec, 2025 02:35 PM

जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत थाना रैहन की पुलिस ने चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 12 दिसम्बर को दर्ज हुई चोरी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते कल एक व्यक्ति को भदरोया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
राजा का तालाब (योगेश): जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत थाना रैहन की पुलिस ने चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 12 दिसम्बर को दर्ज हुई चोरी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते कल एक व्यक्ति को भदरोया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रैहन निवासी ललिता चंबियाल पत्नी जोगिन्द्र सिंह ने 12 दिसम्बर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर से सोने के गहने चोरी हो गए हैं। पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना रैहन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (सी) और 305 के तहत मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने मामले में साक्ष्यों की गहनता से जांच की, जिसके बाद वह असली आरोपी तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस ने वांछित आरोपी पवन कुमार पुत्र विनोद वावा, जोकि शिव मन्दिर शमशानघाट, जुगियाल, शाहपुर (पठानकोट) का निवासी है, को भदरोया से गिरफ्तार किया। पुलिस की इस मुस्तैदी भरी कार्रवाई में आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।
एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके।