Edited By Jyoti M, Updated: 13 Feb, 2025 09:32 AM
![there is a need to imbibe the teachings of sant guru ravidas](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_31_562316398santravidasji-ll.jpg)
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज गोंदपुर जयचन्द में संत गुरु रविदास की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर नौजवान सभा गोंदपुर जयचंद द्वारा आयोजित किए गए समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी...
हिमाचल डेस्क। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज गोंदपुर जयचन्द में संत गुरु रविदास की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर नौजवान सभा गोंदपुर जयचंद द्वारा आयोजित किए गए समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने अपने जीवनकाल में समानता, सामाजिक न्याय और भाईचारे के सिद्धांतों को बढ़ावा दिया था। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एकता, समरसता और सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती हैं। हमें उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को संत गुरु रविदास की सकारात्मक शिक्षाओं पर चलने की आवश्यकता है। उनकी शिक्षाओं पर चलकर आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से धार्मिक स्थलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में मंदिरों के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास मन्दिर भदसाली को 50 लाख रुपये, सलोह के लिए 25 लाख रुपये, धनपुर के लिए 15 लाख रुपये, पंजावर के लिए 15 लाख रुपये, वालीवाल के लिए 15 लाख रुपये, ललड़ी के लिए 25 लाख रुपये और श्रीचरणो मन्दिर बडेडा के लिए 15 लाख रुपये दिए है। इसके साथ, हरोली में संत गुरु रविदास मन्दिर की सरायं निर्मित करनेे के लिए 10 लाख रुपये दिए है।
उन्होंने कहा कि बाबा सिद्ध जलंधरी के लिए 25 लाख प्रदान किए गए हैं और बीटन की कुटीया निर्माण के लिए 25 लाख रुपये दिए है। संत बाबा डांगू वाले को 25 लाख रुपये दिए है। सलोह में कुटिया के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की राशि जारी की है। बाबा बाल जी के मन्दिर के लिए 25 लाख रुपये जारी किए है। बनोडे महादेव मन्दिर भडाला के लिए 25 लाख रुपये जारी किए गए है। इसपुर में पांच करोड़ रुपये की लागत से शीतला मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है। दमामियो मन्दिर की सड़क के लिए 8 करोड़ रुपये जारी किए है। दुलैहड़ में रवि दास मन्दिर के लिए 25 लाख रुपये जारी किये गए हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचन्द में नवनिर्मित वर्षा शालिका के नजदीक सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। इस विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, सिंचाई के लिए ट्यूब वेल और तलाब निर्मित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की जनसहभागिता से बाथु में 70 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई परियोजना निर्मित की जा रही है। जल शक्ति विभाग में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहा है और आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रही बेटियों को प्रोत्साहन प्रदान करते हुए 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा उप-मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचन्द के प्रधान अनुप अग्निहोत्री, उप-प्रधान करनेल सिंह, डॉ. भीमराव अम्बेडकर नौजवान सभा के प्रधान जगमोहन सिंह, उप-प्रधान परमजीत सिंह, पुबोवाल के पूर्व-प्रधान बाबा सन्तोष दास व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।