Edited By Kuldeep, Updated: 18 Sep, 2023 04:42 PM
कोटखाई थाना के तहत कोकूनाला में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की पिकअप से टक्कर हो जाने के चलते 2 युवकों की मौत हो गई।
ठियोग (मनीष): कोटखाई थाना के तहत कोकूनाला में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की पिकअप से टक्कर हो जाने के चलते 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धन बहादुर पुत्र सूर्य बहादुर गांव गौतमा पी.ओ. खलंगा जिला डांग नेपाल जोकि महेश्वर गांव कोलाडा तहसील जुब्बल में रहता है ने बयान दिया है कि रविवार करीब 11 बजे उन्होंने कोकुनाला में वाहन संख्या (एचपी 64बी- 2408) से लिफ्ट ली इस गाड़ी का ड्राइवर प्रमोद उसका परिचित था। जब वे कोकूनाला पैट्रोल पंप से 300 मीटर आगे पहुंचे तो कोटखाई की ओर से एक मोटरसाइकिल बहुत तेज गति से आई और पिकअप को टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल नंबर (एचपी52 5181) पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस पर उन्होंने और पिकअप के चालक प्रमोद ने मौके पर 108 एम्बुलैंस को बुलाया और दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए सी.एच.सी. कोटखाई ले गए। जिनमें बाइक नंबर का चालक रमेश ठाकुर पुत्र राम सागर ठाकुर और संजय शर्मा शामिल हंै। डी.एस.पी. ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एम.ओ. सी.एच.सी कोटखाई ने जांच के बाद दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना मोटरसाइकिल की तेज रफ्तारी से पेश आई है और पुलिस द्वारा धारा 279ए 304 ए आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।