Shimla: केंद्र से हिमाचल को मिल रही भरपूर मदद, कांग्रेस नेता बहा रहे झूठे आंसू : कर्ण नंदा

Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 07:38 PM

the state government is getting ample help from the centre

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि केंद्र से हिमाचल को लगातार भरपूर मदद मिल रही है पर कांग्रेस के मंत्री एवं नेता केवल मात्र केंद्र सरकार को बेवजह कोसने का नकारात्मक कार्य कर रहे है।

शिमला : भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि केंद्र से हिमाचल को लगातार भरपूर मदद मिल रही है परंतु कांग्रेस के मंत्री एवं नेता केवल मात्र केंद्र सरकार को बेवजह कोसने का नकारात्मक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्व घाटे के लिए राज्य को मुआवजा के रूप में केंद्र सरकार से 50 करोड़ 93 लाख रुपए मिले हैं। इसी प्रकार पूंजीगत व्यय में राज्य को विशेष सहायता हेतु योजना के अंतर्गत हिमाचल को 1050.25 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। फिर भी प्रदेश सरकार ने एक बार भी केंद्र सरकार का धन्यवाद नहीं किया है। अगर हम बात करें तो विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हिमाचल को केंद्र से 10 हजार करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त होती है और सरकार इस विषय पर मौन रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह मौन व्रत इसलिए लिया है क्योंकि वह केवल जनता को गुमराह करना चाहती है, केवल मात्र झूठे आंसू बहा कर कांग्रेस पार्टी जनता के सामने लाचार बनना चाहती है।

नंदा ने कहा कि अकेले कैम्पा फंड के अंतर्गत हिमाचल को इस वर्ष 2 किस्तों में 746.84 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से प्राप्त हुए हैं। राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत 90 करोड़, एनडीआरएफ में 85.17 करोड़, एसडीआरएफ में 378.40 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। प्रदेश में चुनावों के संचालन के लिए 100 करोड़, ग्रामीण स्थानीय निकाय अनुदान के लिए 422.74 करोड़, एनएचएम के तहत 269.76 करोड़ और स्वास्थ्य अनुदान के लिए 6 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। नंदा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को केंद्र से मिल रही मदद राशि को गौर से देखना चाहिए और फिर बयानबाजी करनी चाहिए, केवल मात्र अपने कुप्रबंधन को छुपाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। केंद्र सरकार ने पीएम पोषण योजना के तहत मिड-डे मील के लिए हिमाचल को 26 करोड़ 2 लाख 49 हजार रुपए की ग्रांट जारी कर दी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की यह तीसरी ग्रांट है।

अभी तक इस योजना में केंद्र से 65.84 करोड़ मिले हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जल्द जिलावार धनराशि का आबंटन किया जाएगा। प्रदेश के 10,732 प्राथमिक स्कूलों के 3,06,639 और 4,783 माध्यमिक स्कूलों के 2,12,850 विद्यार्थियों को मिड-डे मील दिया जाता है। प्री-प्राइमरी कक्षाओं के 51,000 बच्चों को भी मिड-डे मील सुविधा दी जा रही है। केंद्र प्रायोजित इस योजना में हिमाचल को 90:10 के अनुपात में बजट मिलता है। दोपहर का भोजन तैयार करने वाले 22 हजार कर्मियों के वेतन के लिए भी इसी राशि से बजट जारी किया जाता है। काफी समय से यह ग्रांट जारी नहीं हुई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!