Edited By prashant sharma, Updated: 13 Jan, 2022 05:26 PM

सुजानपुर को लगातार विकास की मुख्यधारा में रखने का प्रयास करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 11 लाख 50 हजार रुपए की योजनाएं स्वीकृत करवाई हैं। राणा ने क्षेत्रवासियों की मांग को प्राथमिकता देते हुए
सुजानपुर : सुजानपुर को लगातार विकास की मुख्यधारा में रखने का प्रयास करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 11 लाख 50 हजार रुपए की योजनाएं स्वीकृत करवाई हैं। राणा ने क्षेत्रवासियों की मांग को प्राथमिकता देते हुए ग्राम पंचायत दाड़ला में मिहादपुर मतयाल गागला रोड में कंक्रिट व पेवर लॉकिंग ब्लॉक के लिए 4 लाख रुपया, डेरा ग्राम पंचायत में चरोट लिंक रोड की मरम्मत के लिए 2 लाख रुपया, ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के खेड़ा गांव में पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, पटनौण ग्राम पंचायत में सराय भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 1 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि, खनौली पंचायत के रांगड़ेयां दा महेसक्वाल में एंबुलेंस रोड के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत करवाए हैं।
विधायक राणा ने कहा कि उनके जीवन का एक मात्र मकसद ही सुजानपुर का समग्र विकास करना है। इसके लिए वह निरंतर संघर्षरत व प्रयासत रहते हैं। राणा ने कहा कि सुजानपुर में विकास की समस्याओं को लेकर जो रोड मैप उन्होंने बनाया है। अगर जनता के सहयोग से वह उस रोड मैप को क्रियान्वयन करने में सफल रहते हैं तो वह उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में सेवा-समपर्ण उनका ध्येय रहा है। जिसके लिए उन्हें सुजानपुर की जनता से निरंतर सहयोग और समर्थन मिलता आ रहा है। राणा ने कहा कि आने वाला वक्त सुजानपुर के लिए एक सकारात्मक माहौल बना रहा है। जिसमें वह सुजानपुर के समग्र विकास के लिए सफल होंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। लेकिन इस प्रक्रिया को लक्ष्य तक पहुंचाना उनकी अंतिम सांस तक शुमार रहेगा।