Edited By Jyoti M, Updated: 15 Apr, 2025 03:46 PM

हमीरपुर से सटे ब्राह्मणी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों वृंदा कौशल, चंपा देवी, अनिल, रीतू कानूनगो, सुनील कुमार, बी. कौशल, चंपा देवी, पूर्व प्रधान अश्वनी कुमार, सुषमा रानी, संजीव कुमार, रमेश व...
हमीरपुर, (मनदीपा): हमीरपुर से सटे ब्राह्मणी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों वृंदा कौशल, चंपा देवी, अनिल, रीतू कानूनगो, सुनील कुमार, बी. कौशल, चंपा देवी, पूर्व प्रधान अश्वनी कुमार, सुषमा रानी, संजीव कुमार, रमेश व सुभाष चंद सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि अणु कालेज से ब्राह्मणी गांव तक वर्षों पहले सड़क निकाली गई थी।
इस दौरान कई लोगों ने यहां आकर जमीन खरीदकर अपने मकान बना लिए हैं तथा अब जिसकी जमीन में सड़क का कुछ भाग निकला है, जिसका संबंधित विभाग ने अधिग्रहण नहीं किया था और उसकी बिना सहमति से सड़क निकाल दी थी। भूमि मालिक ने कोर्ट में उक्त मामले में केस किया और अब भूमि मालिक कोर्ट में केस जीत गया है। इसके बाद अब संबंधित विभाग ने उक्त जगह पर सड़क को बन्द करने का बोर्ड लगा दिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सरकार उक्त सड़क को सुचारू यातायात के लिए चलाने के लिए भूमि का अधिग्रहण करके लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाए। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बंद होने से 1,600 लोगों व अणु गांव के 4 परिवारों को सड़क सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।