Edited By Jyoti M, Updated: 11 Jan, 2026 05:15 PM

एच.आर.टी.सी. के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई 297 बसों के हिमाचल आने से पहले निगम प्रबंधन ट्रायल के लिए आई एक इलैक्ट्रिक बस का ट्रायल कर रहा है। मौजूदा समय में बस का ट्रायल सोलन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। वहीं अगले सप्ताह यह...
शिमला, (राजेश): एच.आर.टी.सी. के बेड़े में शामिल होने जा रहीं नई 297 बसों के हिमाचल आने से पहले निगम प्रबंधन ट्रायल के लिए आई एक इलैक्ट्रिक बस का ट्रायल कर रहा है। मौजूदा समय में बस का ट्रायल सोलन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। वहीं अगले सप्ताह यह ट्रायल शिमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। वहीं इससे पहले यानी सोलन जिले में ट्रायल के बाद एच.आर.टी.सी. मुख्यालय की टीम सिरमौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बस का ट्रायल करेगी।
नई इलैक्ट्रिक बसों का ट्रायल ले रहे निगम अधिकारियों ने बताया कि बस का ट्रायल हर तरह की सड़कों पर लिया जा रहा है। जहां सड़कें कम चौड़ी हैं और ग्राऊंड क्लीयरेंस के कारण इलैक्ट्रिक बसें फंस जाती हैं, वहां भी बस चलाई जा रही है।
निगम हर तरह से बस का ट्रायल ले रहा है। वहीं बस की बैटरी पावर को जांचा जा रहा है कि बस एक बार चार्ज करने के बाद कितने किलोमीटर चल रही है। प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रायल के बाद ही बस की फाइनल रिपोर्ट बताई जाएगी कि बस की क्या परफॉर्मेंस है और यह ट्रायल सफल है या नहीं।
फिलहाल सोलन में बस बेहतर परफॉर्मेंस दे रही है। डी.एम. शिमला देवासेन नेगी ने बताया कि वह स्वयं बस का ट्रायल ले रहे हैं। बस अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है, लेकिन अभी सिरमौर जिले के क्षेत्रों में भी ट्रायल लिया जाना है। वहीं इसके बाद आगामी सप्ताह शिमला जिले में बस का ट्रायल लिया जाएगा। बस की हर तरह से परख की जा रही है।