प्रशासन ने मानसून को लेकर किए दिशा-निर्देश जारी, लोगों को सावधान रहने की अपील की

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Jul, 2025 03:26 PM

the administration issued guidelines regarding monsoon

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मानसून के समय जानो-माल सुरक्षित रखने के लिए ज़िला प्रशासन ने उचित प्रबंध किए हैं और सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर लोगों से आग्रह...

सोलन। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मानसून के समय जानो-माल सुरक्षित रखने के लिए ज़िला प्रशासन ने उचित प्रबंध किए हैं और सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर लोगों से आग्रह किया गया है कि बारिश के मौसम में सावधान रहें और नदी-नालों एवं खड्डों इत्यादि के किनारे न जाएं। उन्होंने कहा कि नदी-नालों के आस-पास निवास कर रहे लोगों से आग्रह किया गया है कि अचानक जल स्तर बढ़ने की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचें।  

उपायुक्त ने कहा कि सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नदी-नालों के किनारे स्थित बस्तियों को चिन्हित करें ताकि आपात स्थिति में लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। मनमोहन शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल शक्ति, लोक निर्माण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को मानसून के दृष्टिगत सभी तैयारियां उच्च स्तर पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ज़िला के नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों सहित सभी ग्राम पंचायतों में बारिश से बचाव को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आपात स्थिति में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन को 01792-220049, 220882, 220048, 221200 सहित टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित किया जा सकता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!