Edited By Jyoti M, Updated: 09 Jan, 2026 01:32 PM

वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत पड़ते ब्लॉक भोगरवां व बडूखर में 2 दिनों में 6 खैर के पेड़ खैर तस्करों द्वारा काटे गए हैं। जानकारी के अनुसार बडूखर बीट में खैर तस्करों ने रात के अंधेरे में 5 खैर के पेड़ काट डाले जबकि भोगरवां ब्लॉक के कोठी में अगले दिन रात...
बडूखर, (सुनीत): वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत पड़ते ब्लॉक भोगरवां व बडूखर में 2 दिनों में 6 खैर के पेड़ खैर तस्करों द्वारा काटे गए हैं। जानकारी के अनुसार बडूखर बीट में खैर तस्करों ने रात के अंधेरे में 5 खैर के पेड़ काट डाले जबकि भोगरवां ब्लॉक के कोठी में अगले दिन रात 1 बजे के करीब 1 खैर का पेड़ काट डाला गया।
फोरैस्ट गार्ड विशाल ने बताया कि रात के समय जब वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी तो पेड़ के गिरने की आवाज सुनी। जब टीम उस तरफ गई तो खैर तस्कर 1 खैर के पेड़ को गिराने में सफल हो चुके थे, टीम को देखते ही खैर तस्कर वहां से गाड़ी व एक मोटरसाइकिल, जो पंजाब नंबर थे, पर सवार होकर भाग गए।
मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सतपाल थिंड ने पुलिस को बुलाया और इस संबंध में पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। वन विभाग के डिप्टी रेंजर व वनरक्षक विशाल राणा ने बिजली से चलने वाले दो आरे अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी रे सतपाल थिंड ने बताया कि खैर तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।