Edited By Vijay, Updated: 28 Aug, 2022 04:22 PM

चंद्रभागा 13 चोटी के ग्लेशियर की दरार में गिरे कर्नाटका के पर्वतारोही का शव निकालने में अहम भूमिका निभाने वाले रैस्क्यू दल को मनाली में सम्मानित किया गया। हिमालयन वन्य प्राणी सुरक्षा समिति ने रैस्क्यू दल के सभी पर्वतारोहियों को प्रमाण पत्र देकर...
पतलीकूहल (ब्यूरो): चंद्रभागा 13 चोटी के ग्लेशियर की दरार में गिरे कर्नाटक के पर्वतारोही का शव निकालने में अहम भूमिका निभाने वाले रैस्क्यू दल को मनाली में सम्मानित किया गया। हिमालयन वन्य प्राणी सुरक्षा समिति ने रैस्क्यू दल के सभी पर्वतारोहियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष किशन लाल ठाकुर इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे। किशन ने कहा कि यह शव रैस्क्यू करना किसी चुनौती से कम नहीं था लेकिन पर्वतारोहण संस्थान के जांबाजों ने इस कार्य को अंजाम दिया। उन्होंने लाहौली परम्परा के अनुसार सभी को खतग पहनाए और प्रमाण पत्र दिए।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान के अनुदेशक लुदर ने कहा कि कार्य आसान नहीं था, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और अभियान पूरा हुआ। गौर हो कि संस्थान की 11 सदस्यीय टीम में वरिष्ठ हिम तथा बचाव अनुदेशक लुदर सिंह, पर्वतारोहण पर्यवेक्षक मोहन लाल व जितेंद्र, पर्वतारोहण अनुदेशक पवन कुमार, भुवनेश्वर दास, स्की अनुदेशक अंकुश कुमार, देश राज, दीना नाथ, अतिथि प्रशिक्षक अमर नेगी, भाग चंद व जोगिंद्र शामिल थे। सभी ने हिम्मत दिखाते हुए ग्लेशियर की दरार में गिरे ट्रैकर वेद व्यास के शव को निकालने में सफलता पाई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here