Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 12:47 PM

सिंगा निवासी चाचा भतीजे से 4 लोगों द्वारा शनिवार रात को मारपीट की गई। पीड़ित रणदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी सिंगा ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ टाहलीवाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
टाहलीवाल (गौतम): सिंगा निवासी चाचा भतीजे से 4 लोगों द्वारा शनिवार रात को मारपीट की गई। पीड़ित रणदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी सिंगा ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ टाहलीवाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया है कि वह शनिदेव रात को सिंगा बाजार से अपने भतीजे नीरज कुमार के साथ घर जा रहा था तो आरोपियों ने बेवजह रास्ता रोककर मारपीट की तथा भतीजे के सिर पर ग्रिप मार दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा पीड़ितों का मैडीकल करवाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।