Mandi: सुंदरनगर उपमंडल में 2 सड़क हादसे, 3 की मौत, 5 घायल

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jan, 2026 05:39 PM

sundernagar road accident 3 dead

उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत 2 सड़क हादसों में एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। इनमें से घायल मां-बेटा को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी के लिए रैफर कर दिया गया है।

सुंदरनगर (सोढी): उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत 2 सड़क हादसों में एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। इनमें से घायल मां-बेटा को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहला हादसा रविवार रात निर्माणाधीन सलापड़-तत्तापानी सड़क पर मुणाली खड्ड के पास पेश आया। यहां कार में अपने घर बटबाड़ा जा रहे नवीन कुमार पुत्र बाबू राम और कुलदीप कुमार पुत्र मुंशी राम जब मुणाली खड्ड के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर सतलुज में जा गिरी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। रात को जब युवक घर नहीं पहुंचे तो सोमवार सुबह उनकी तलाश की गई। इस दौरान सतलुज में ग्रामीणों ने एक कार को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों व एनडीआरएफ की टीम ने सतलुज से कार सवार दोनों युवकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

दूसरा हादसा निहरी तहसील के तहत चरखड़ी-करसोग मार्ग पर सोमवार सुबह हुआ। यहां एक निजी बस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बी.एस.एल. कालोनी के तहत चरखड़ी से करसोग जाने वाली बस को सुबह करीब 8 बजे चालक ने गर्म करने के उद्देश्य से स्टार्ट किया। इसके बाद चालक बस से उतरकर कुछ दूरी पर खड़ा हो गया जबकि बस में उस समय 6 सवारियां मौजूद थीं। इसी दौरान बस अचानक वाइब्रेशन के कारण अपने आप पीछे की ओर चल पड़ी और सड़क से करीब 120 फुट नीचे ढांक में लुढ़क गई। इस दौरान 4 सवारियां बाहर कूदने में सफल हो गईं लेकिन 2 महिलाएं बाहर न निकल पाईं जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर घायल है। यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ बताया जा रहा है।

बस हादसे में मृतक और घायलों के नाम
चरखड़ी बस हादसे में 75 वर्षीय कलावती पत्नी ओमप्रकाश निवासी चरखड़ी डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गीता देवी (31) पत्नी खूबराम और उनके बेटे अक्षित (11) को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रैफर किया गया है जबकि अन्य घायलों में डिंपल पत्नी ठाकुर दास, कृष्णी देवी पत्नी मान सिंह, पूजा (14) का उपचार अस्पताल में चल रहा है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि दुर्घटना को लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। इन दोनों हादसों पर विधायक राकेश जम्वाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को मृतकों व घायलों को फौरी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों हादसों को लेकर जांच आरंभ कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!