Edited By Kuldeep, Updated: 03 Dec, 2022 05:21 PM

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड वैल्फेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की बैठक इकाई अध्यक्ष रतन तनवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनवरी, 2016 के उपरांत सेवानिवृत्त हुए पैंशनर्ज को संशोधित पैंशन 7 महीने बीत जाने के बाद भी न दिए जाने पर रोष व्यक्त किया।
कुनिहार, (नेगी): हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड वैल्फेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की बैठक इकाई अध्यक्ष रतन तनवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनवरी, 2016 के उपरांत सेवानिवृत्त हुए पैंशनर्ज को संशोधित पैंशन 7 महीने बीत जाने के बाद भी न दिए जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आदेश जारी करने के बावजूद बोर्ड ने पैंशनर्ज का एरियर भी इस महीने में अदा नहीं किया है, जो उनके साथ एक मजाक है। उन्होंने कहा कि उप इकाई के मार्च महीने में सेवानिवृत्त हुए 2 सदस्यों की लीव एनकैशमैंट की राशि पर भी बोर्ड अभी तक कुंडली मार कर बैठा है। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों से आग्रह किया है कि संशोधित पे/पैंशन की वैटिंग के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाकर राहत प्रदान की जाए। सदस्यों ने कहा कि सरकार के 125 यूनिट फ्री बिजली देने के निर्णय ने बोर्ड को कंगाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति पर पहले से ही सबसिडी दी जा रही है। इस निर्णय से बोर्ड की वित्तीय स्थित पर बुरा असर पड़ा है। अत: यह निर्णय तुरंत वापस लिया जाए।