Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jul, 2025 10:42 PM

कालका-शिमला एनएच-5 पर रविवार को कुम्हारहट्टी फ्लाईओवर के पास पहाड़ी दरक गई है। जब पहाड़ी दरकी तो उस समय स्थानीय लोगों ने पहले ही ट्रैफिक को रोक दिया था।
सोलन (सोलन): कालका-शिमला एनएच-5 पर रविवार को कुम्हारहट्टी फ्लाईओवर के पास पहाड़ी दरक गई है। जब पहाड़ी दरकी तो उस समय स्थानीय लोगों ने पहले ही ट्रैफिक को रोक दिया था। फ्लाईओवर के पास चंडीगढ़ की ओर जाने वाली एक लेन में चट्टानें गिरी हैं। एनएचएआई या फिर फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा किसी भी तरह की कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि यहां पर पुलिस कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। एनएचएआई और फोरलेन निर्माता कंपनी को बैरिकेडिंग करने को कहा जाएगा।