solan: भरभराकर पहाड़ी से हाईवे पर गिरा डंगा, आवाजाही हुई ठप

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Sep, 2024 02:56 PM

solan a dumper collapsed from a hill onto the highway

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी में कालका-शिमला हाईवे पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी पर लगाया गया डंगा अचानक भरभराकर हाईवे पर गिर गया है, जिससे सड़क पर बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा जमा हो गया है।

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी में कालका-शिमला हाईवे पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी पर लगाया गया डंगा अचानक भरभराकर हाईवे पर गिर गया है, जिससे सड़क पर बड़ी मात्रा में पत्थर और मलबा जमा हो गया है। इस हादसे के कारण फोरलेन की एक लेन पूरी तरह से बंद हो गई है और वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से ठप हो गई है।

गनीमत यह रही कि जिस समय डंगा गिरा, उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, वाहनों को दूसरी लेन में डायवर्ट किया गया है ताकि आवाजाही जारी रह सके। साथ ही, एक पास के मकान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसके कारण स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा सुनिश्चित की है।

पुलिस और सड़क विभाग की टीमें मलबा हटाने और सड़क को फिर से चालू करने के प्रयास में लगी हुई हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। इस संकट के समाधान के लिए लगातार अपडेट्स दिए जाएंगे और सड़क की स्थिति पर नजर रखी जाएगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!