Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2018 10:13 PM

जसूर बाजार में करीब एक सप्ताह से अशोक शर्मा के व्यवसायिक परिसर में एक सांप प्रवेश कर गया था, जो अब तक नहीं निकला है। इसे निकालने के लिए अशोक शर्मा ने प्रशासन प्रमुख नूरपुर से संपर्क किया तो उन्होंने इस संबंध में थाना प्रमुख को निर्देश दिए कि इस...
नूरपुर: जसूर बाजार में करीब एक सप्ताह से अशोक शर्मा के व्यवसायिक परिसर में एक सांप प्रवेश कर गया था, जो अब तक नहीं निकला है। इसे निकालने के लिए अशोक शर्मा ने प्रशासन प्रमुख नूरपुर से संपर्क किया तो उन्होंने इस संबंध में थाना प्रमुख को निर्देश दिए कि इस मामले को देखें तथा जरूरी कार्रवाई करें। थाना प्रमुख द्वारा तुरंत उक्त पीड़ित व्यक्ति से संपर्क किया तथा उन्हें वन मंडलाधिकारी का संपर्क नंबर प्रदान करते हुए कहा कि नियमानुसार यह अधिकार क्षेत्र वन विभाग का है।
शिमला प्रवास पर है सांप पकड़ने वाला अधिकारी
अशोक शर्मा ने इसके बाद सरकार के इस तीसरे विभाग से संपर्क कर उसके परिसर में घुसे सांप से निजात दिलाने को संपर्क किया गया, जहां से उन्हें बताया गया कि उनके यहां सांप को पकडऩे वाले विशेषज्ञ व्यक्ति की व्यवस्था नहीं है। अत: विभाग के धर्मशाला स्थित कार्यालय में उच्चाधिकारी से संपर्क करें। इस पर अशोक शर्मा ने धर्मशाला स्थित वन विभाग के कंजरवेटिव कार्यालय से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके यहां तैनात एक अधिकारी को सांप पकडऩे की दक्षता हासिल है लेकिन वह इस समय शिमला प्रवास पर है। उसके वापस आने पर ही इस संबंध में कुछ किया जा सकता है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग से भी नहीं मिली सहायता
गौरतलब है कि अशोक शर्मा ने इस संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग से भी संपर्क किया था लेकिन वहां से भी उसे कोई सहायता नहीं मिल सकी। वही इस संबंध में वन विभाग के चीफ कंजरवेटिव अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने कहा कि वैसे तो किसी विभागीय कर्मी को सांप पकडऩे की विधिवत ट्रेनिंग नहीं है लेकिन संयोगवश विभाग का एक अधिकारी इस कार्य को करने में अपना मार्गदर्शन देता है जोकि इस समय शिमला में है। उसके आने के बाद ही इस संबंध में कुछ किया जा सकता है।