Edited By Jyoti M, Updated: 10 Nov, 2024 05:30 PM
उपमंडल के रामपुर घाट में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 ट्रकों के चालान कर 1,63,850 रुपए का जुर्माना वसूला है।
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल के रामपुर घाट में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 ट्रकों के चालान कर 1,63,850 रुपए का जुर्माना वसूला है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि रामपुर घाट में अवैध खनन की गतिविधियां चल रही हैं।
सूचना मिलते ही वन विभाग के ए.सी.एफ. अदित्य शर्मा व रेंज अधिकारी मोहन ठाकुर के नेतृत्व में देर रात को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 6 ट्रक अवैध खनन की सामग्री के साथ पकड़े गए।
जब वन विभाग की टीम ने ट्रक चालक से रेत-बजरी से संबंधित कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रकों के चालान कर 1,63,850 रुपए का जुर्माना वसूला। डी.एफ.ओ. एश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here