Edited By Jyoti M, Updated: 04 Dec, 2024 11:49 AM
जिला सिरमौर के शिलाई पुलिस थाना की टीम ने शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह शराब ट्रक में अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शिलाई की टीम रात्रि गश्त के दौरान नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी।
शिलाई, (नाहन) (आशु): जिला सिरमौर के शिलाई पुलिस थाना की टीम ने शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह शराब ट्रक में अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शिलाई की टीम रात्रि गश्त के दौरान नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने एक ट्रक (एच.पी.23एफ-3600) को जांच के लिए रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से 800 पेटी संतरा नंबर-1 देसी शराब बरामद की।
पूछताछ करने पर ट्रक चालक शराब का कोई लाइसैंस अथवा परमिट पेश नहीं कर सका। लिहाजा पुलिस ने ट्रक सहित शराब को कब्जे में ले लिया है।
आरोपी की पहचान चालक सुमित कुमार (33) गांव तालिया, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी है कि शराब की इस बड़ी खेप को कहां से लाया गया था और कहां पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था।
एस.डी.पी.ओ. पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में केस दर्ज कर लिया है।